CrimeUttar Pradesh

गोरखपुर: महिला ने की आत्महत्या, परिवार ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर, 20 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में पल्लवी उर्फ खुशबू श्रीवास्तव ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पल्लवी की शादी 2018 में अतुल श्रीवास्तव से हुई थी, जो प्राइवेट नौकरी करता है। उसका मायका कुशीनगर और ससुराल देवरिया का है। ससुराल वाले 8 साल से सूर्य विहार में किराए पर रहते थे।

पल्लवी के घरवालों ने फोन किया, लेकिन जवाब न मिलने पर मौसी रूपा श्रीवास्तव को भेजा। मौसी ने वहां भीड़ देखी और आत्महत्या की खबर सुनी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए पल्लवी को प्रताड़ित करते थे। पति अतुल भी मारपीट करता था। अगस्त में पल्लवी सास-ससुर से अलग होकर पति के साथ रहने लगी, पर प्रताड़ना जारी रही।

पल्लवी, 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी, एक स्कूल में पढ़ाती थी और ₹1200 कमाती थी, जिसमें से ₹1000 पति रख लेता था। परिवार उसे बुलाता था, पर लोकलाज के डर से वह ससुराल में रही। अब परिवार ससुराल वालों की सजा की मांग कर रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button