PoliticsUttar Pradesh

घेराव के लिए एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गोरखपुर के युवक की मौत

लखनऊ, 18 दिसंबर 2024

लखनऊ

यूपी विधानसभा के घेराव के लिए लखनऊ में एकत्र हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गोरखपुर के एक युवक की मौत हो गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शाम को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज विधानसभा घेराव के लिए जाते समय पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे युवा साथी प्रभात पाण्डेय नहीं रहे। यह घटना बेहद दुःखद और निंदनीय है। इस दुर्घटना से हमारा कांग्रेस परिवार आहत और आक्रोशित है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से की ये मांग

उन्होंने कहा कि योगी सरकार मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी बतौर मुआवजा दे।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस बारे में लखनऊ सेंट्रल की पुलिस उपायुक्त का कहना है कि शाम पांच बजे कांग्रेस कार्यालय से प्रभात पांडेय पुत्र दीपक पांडेय (28) निवासी गोरखपुर को बेहोशी की हालत में हजरतगंज के सिविल हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक प्रथमदृष्टया दीपक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं पाई गई है। डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button