
महाकुम्भ नगर,26 फरवरी 2025:
महाकुंभ-2025 के अंतिम दिन भारतीय वायुसेना ने महाकुम्भ नगर में शानदार एयर शो का आयोजन किया। इस अद्भुत प्रदर्शन ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। कुंभ के पावन अवसर पर जहां गंगा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, वहीं आकाश में वायुसेना के जांबाजों का साहस और कौशल देखने लायक था। शिवरात्रि महास्नान के दौरान श्रद्धालुओं को सुखोई लड़ाकू विमान से सलामी दी गई।
एयर शो की शुरुआत लड़ाकू विमानों की गगनचुंबी उड़ान से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को रोमांच से भर दिया। वायुसेना के विमानों ने अनुशासन और सटीकता के साथ अपने करतब दिखाए, जिससे पूरा आसमान मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों से भर गया। इस दौरान सुखोई लड़ाकू विमानों ने विभिन्न हवाई करतब दिखाए। वायुसेना के जांबाज पायलटों ने ऐसी कलाबाजियां पेश कीं, जिसे देखकर श्रद्धालु हैरत में पड़ गए और रोमांचित हो उठे।
श्रद्धालुओं ने इस प्रदर्शन को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। कई लोग इस ऐतिहासिक पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही महाकुंभ-2025 का समापन हो गया। एक महीने तक चले इस महापर्व में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।






