लखनऊ , 7 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा नाका हिंडोला की ओर से मोती नगर स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांगण में उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का गौरवशाली इतिहास हमें नई प्रेरणा प्रदान करता है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहस, त्याग और न्याय के लिए उनके संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि उनके सिद्धांतों और कार्यों से आज भी हम मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने धर्म, न्याय और समानता के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
सिख समाज की ओर से इस मौके पर शाहजहांपुर जिले का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर नगर और आगरा एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर एक्सप्रेस वे करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। मुख्यमंत्री ने इन मांगों को गंभीरता से सुना और इन पर विचार करने का आश्वासन दिया।