बहराइच,7 जनवरी 2025
कलवारी थाना क्षेत्र में एक गैर इरादत हत्या के मामले में जेल में बंद 22 वर्षीय युवती की गर्भवती होने की खबर ने जेल प्रशासन को चौंका दिया। युवती को पेट में अचानक दर्द होने पर जेल अस्पताल में जांच की गई, जिसमें अल्ट्रासाउंड से यह खुलासा हुआ कि वह तीन महीने और 12 दिन की गर्भवती है। यह घटना उस समय हुई जब युवती को 20 नवंबर 2024 को गैर इरादत हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था। घटना के तुरंत बाद जेल अधीक्षक ने सीएमओ को सूचित किया, और एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिसने युवती की गर्भवती होने की पुष्टि की।
इसके बाद प्रशासन ने युवती की देखभाल के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें प्रत्येक सप्ताह डॉक्टर द्वारा उसकी जांच और काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। युवती के मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह थी कि घटना भूत-प्रेत के चक्कर में हुई मारपीट के बाद हुई थी, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया था। युवती के परिवार को पहले से ही उसकी गर्भावस्था के बारे में जानकारी थी। सीएमओ ने डॉक्टर शिप्रा शर्मा और मनोचिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार को युवती की जांच और काउंसलिंग के लिए भेजा, ताकि उसकी सेहत का ध्यान रखा जा सके।