संभल,7 जनवरी 2025
संभल में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच जिला प्रशासन ने श्री कल्की विष्णु मंदिर के चारों ओर स्थित 68 तीर्थ और 19 कुओं की खोज शुरू की है। जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया, एसपी कृष्ण बिश्नोई, एएसपी श्रीश चंद और एसडीएम बदना मिश्रा समेत राजस्व विभाग के अधिकारी इस काम में जुटे हैं। उनका उद्देश्य इन प्राचीन तीर्थ स्थलों और कुओं को फिर से अस्तित्व में लाना है, ताकि जल संचयन और भूजल रिचार्ज किया जा सके। इसके लिए राज्य पुरातत्व विभाग कार्बन डेटिंग का सहारा ले रहा है ताकि इन स्थल और मूर्तियों की उम्र का पता चल सके।
जिलाधिकारी ने चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण भी किया, जहां पर कुल 80 बीघा जमीन मंदिर के नाम पर दर्ज थी, लेकिन अब केवल 19 बीघा जमीन ही मंदिर के नियंत्रण में है। डीएम पेंसिया ने कहा कि मंदिर के तीन कोनों पर शिव मंदिर थे, जो संभलेश्वर, चंद्रेश्वर और भुमनेश्वर के नाम से प्रसिद्ध थे। उन्होंने बताया कि यह मंदिर 5वीं शताब्दी का है और दस्तावेजों की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।