लखनऊ,22 अक्टूबर 2024
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उपचुनावों में पीडीए के फॉर्म्युले पर लड़ने का निर्णय बताया। उन्होंने सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर निशाना साधते हुए बीजेपी के कार्यों की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की।
अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ही चुनाव लड़ेगा और बातचीत जारी है। उन्होंने कुशवाहा और शाक्य समाज के नेताओं का स्वागत किया, जो पीडीए की लड़ाई में मदद करेंगे। यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी पीडीए की दुश्मन है और सिपाहियों को जाति के आधार पर हटाने का आरोप लगाया, साथ ही उपचुनाव से पहले BLO को हटाने की बात भी की।
अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ही चुनाव लड़ेगा और बातचीत जारी है। उन्होंने कुशवाहा और शाक्य समाज के नेताओं का स्वागत किया, जो पीडीए की लड़ाई में मदद करेंगे। यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी पीडीए की दुश्मन है और सिपाहियों को जाति के आधार पर हटाने का आरोप लगाया, साथ ही उपचुनाव से पहले BLO को हटाने की बात भी की।
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए कहा कि बीजेपी ने पुलिस को बंधक बना दिया है। उन्होंने बहराइच में एक पत्रकार की पिटाई का उदाहरण दिया और आरोप लगाया कि अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी खुद बीजेपी के जिला अध्यक्ष बन गए हैं। यादव ने यह भी कहा कि नामांकन से पहले प्रधानों और कोटेदारों पर दबाव डाला जा रहा है और सवाल उठाया कि क्या आईएएस अधिकारियों को यही ट्रेनिंग दी जाती है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल के स्टिंग का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बहराइच में दंगा बीजेपी सरकार ने सुनियोजित तरीके से करवाया। उन्होंने इसे हिटलर के काम करने के तरीके से जोड़ते हुए कहा कि हिटलर भी इसी तरह से काम करता था।