
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 फरवरी 2025:
महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को काशी में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर समेत सभी शिवालय रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। कल भारी भीड़ होने की संभावना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 2000 जवान तैनात
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं और अखाड़ों की पेशवाई को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में 2000 जवान तैनात रहेंगे, जिनमें पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल, एसटीएफ और एटीएस के कमांडो शामिल हैं।
विश्वनाथ धाम 6 जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित
श्री काशी विश्वनाथ धाम को अंदर से बाहर तक 6 जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक गेट और प्रमुख चौराहों पर राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। 7 अखाड़ों के महामण्डलेश्वर, नागा साधु-संतों के जुलूस और जलाभिषेक के लिए विशेष रूट मैप तैयार किया गया है।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी
विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र के अलावा घाटों और शहर की सड़कों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं के सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की 24 घंटे तैनाती
महाशिवरात्रि के दौरान आईपीएस, आईएएस, पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों को 24 घंटे दो-दो पालियों में तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के साथ जेसीपी, एडीशनल सीपी समेत 10 आईपीएस अफसर, 14 एसीपी, 20 इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर, 1500 सिपाही, एनडीआरएफ टीम और जलपुलिस की भी तैनाती की गई है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो की दो टीमें भी सुरक्षा में जुटी रहेंगी।
विशेष ट्रैफिक प्लान लागू
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसमें रूट डायवर्जन, वन-वे और नो व्हीकल जोन शामिल हैं। बड़े वाहनों की पार्किंग शहर के बाहर और छोटे वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की व्यवस्था है। सीमाक्षेत्र से शटल बस और ई-रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
पुलिसकर्मियों को विनम्र व्यवहार का निर्देश
पुलिसकर्मियों को महाशिवरात्रि पर काशी आए श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जाएगी।






