विजय पटेल
रायबरेली, 5 नवंबर 2025:
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रायबरेली जिले के ऐतिहासिक डलमऊ गंगा घाट पर मंगलवार शाम गंगा आरती के साथ भव्य मेले का शुभारंभ हुआ। हर साल की तरह इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए डलमऊ, गेगासों और गोकना घाट पहुंचे।
डलमऊ मेले को प्रदेश सरकार की ओर से प्रांतीय मेला घोषित किया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक रूट का डायवर्जन किया गया है, जबकि एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीमें तैनात की गई हैं।

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल, अस्थायी शौचालयों और सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। यह मेला 5 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा। मेले में ‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम के तहत स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि डलमऊ कार्तिक मेले में गंगा आरती का आयोजन अत्यंत भव्य रहा। 6 नवंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच भी सजेगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि गंगा मैया की आरती की शुरुआत अत्यंत दिव्य और भव्य रही। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और मेले की सफलता की कामना की।







