Lucknow City

लखनऊ : देशभक्ति नारों से गूंजा राजाजीपुरम, सरदार पटेल जयंती पर निकाली भव्य पदयात्रा

रूपम चौराहा स्थित सत्संग पार्क से शुरू हुई पदयात्रा बालागंज चौराहा पर संपन्न हुई, हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने लगाए भारत माता की जय और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें के नारे

नितिन द्विवेदी

लखनऊ, 12 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा रूपम चौराहा स्थित सत्संग पार्क से आरंभ होकर बालागंज चौराहा पर संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर सुषमा खर्कवाल और भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें के नारे लगाए। पूरे मार्ग में पदयात्रियों का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा ने क्षेत्र में उत्साह और एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर अंजनी श्रीवास्तव, पार्षद शिवकुमार यादव, यूएन पाण्डेय, दीप प्रकाश सिंह, विमल चौधरी, संदीप तिवारी, सतेन्द्र सिंह, चंद प्रकाश अवस्थी, सौरभ शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, अनूप कमल सक्सेना, अजय दीक्षित, शिवपाल सांवरिया, अंकित पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

नेताओं ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि लौह पुरुष पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत नींव दी। उनके आदर्श आज भी समाज को राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देते हैं। पदयात्रा के समापन पर सभी ने राष्ट्रीय एकता के संकल्प को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button