Religious

गोरखपुर में जगद्गुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत, गोरखनाथ मंदिर तक हुई पुष्पवर्षा

गोरखपुर, 12 फरवरी : श्रृंगेरी मठ (शारदा पीठ) के जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम मंगलवार शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उनके आगमन पर गोरखपुर वासियों ने वैदिक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और पुष्पवर्षा से ऐतिहासिक स्वागत किया।

शंकराचार्य जी की विजय यात्रा 11 से 13 फरवरी तक निर्धारित है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को श्री अयोध्या धाम से हुई। शाम करीब पांच बजे जैसे ही उनका आगमन गोरखपुर जनपद की सीमा (जीरो प्वाइंट) पर हुआ, वहां श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के 51 वेदपाठी छात्रों ने आचार्य डॉ. रंगनाथ के नेतृत्व में शंखध्वनि और वैदिक मंगलाचरण से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सहजनवा से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने जगह-जगह उनका अभिनंदन किया। पूरे मार्ग को फूलों और होर्डिंग्स से सजाया गया था, और कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

वेदपाठी छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया अभिनंदन

गोरखनाथ मंदिर पहुंचते ही प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने शंकराचार्य जी का स्वागत किया। इसके बाद संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिनंदन किया। शंकराचार्य जी मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार पहुंचे, जहां प्राचार्य डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने सपत्नीक उनकी चरण पादुका का विधिविधान से पूजन किया और आरती उतारी।

गोरखवाणी से हुए भाव-विभोर

शंकराचार्य जी ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में स्थापित देवी-देवताओं, संतों और महापुरुषों की मूर्तियों व चित्रों का दर्शन किया। उन्होंने भवन की दीवारों पर लिखित गोरखवाणी के पदों को गहनता से पढ़ा और भाव-विभोर हो गए।

अनेक स्थलों पर हुआ स्वागत

शंकराचार्य जी का स्वागत सहजनवा, नौसढ़, टीपीनगर, टीडीएम तिराहा, भगत सिंह चौराहा, शास्त्री चौक, कचहरी चौराहा, गणेश चौक, यातायात तिराहा, धर्मशाला चौराहा, झूलेलाल मंदिर और गोरखनाथ मंदिर गेट पर किया गया।स्वागत समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, अच्युतानंद शाही, मनोज अग्रहरि, सिद्धांतो घोष, रणविजय शाही, दयानंद शर्मा, गौरव तिवारी, वीरेंद्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश शर्मा, इंद्रमणि उपाध्याय, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, विकास जालान, शशांक वर्मा, अष्टभुजा त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button