प्रयागराज, 10 सितंबर 2024
महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बेहतरी और सुरक्षा के मद्देनजर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1,000 से अधिक ‘कुंभ मेला मित्रों’ और स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि इन मेला मित्रों और स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करने के लिए स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके साथ ही, पर्यटकों से अच्छे व्यवहार के लिए 6,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
कुंभ मेला मित्रों और स्वयंसेवकों के काम
कुंभ मेला मित्र और स्वयंसेवक मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दोनों जगह तैनात रहेंगे। उनका कार्य श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में सही दिशा दिखाने, बुजुर्गों की सहायता करने, खोए हुए श्रद्धालुओं को मिलाने, घाटों पर मदद करने, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने, बीमार श्रद्धालुओं का उपचार कराने, दुर्घटनाओं के समय पुलिस के साथ सहयोग करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, और भीड़ प्रबंधन में सहयोग देना होगा।
कुंभ को भव्य बनाने की योजनाएं
महाकुंभ 2025 को अलौकिक और आकर्षक बनाने के लिए शहर को सजा-धजा जा रहा है। कुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर में विशेष थीमेटिक लाइटें लगाई जा रही हैं, जिनमें कलश, शंख, तीर-धनुष, डमरू, और त्रिशूल जैसी आकृतियों का प्रदर्शन होगा। एयरपोर्ट रोड को भी शहर की सबसे आकर्षक सड़कों में से एक के रूप में विकसित किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत करेगी।
महाकुंभ मेला: जनवरी 2025 से शुरू
महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाला है। यह दुनिया का सबसे बड़ा, पवित्र और सांस्कृतिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है और 45 दिनों तक चलता है। सरकार इस महाकुंभ को विशेष और यादगार बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।