ReligiousUttar Pradesh

सावन में शिवभक्तों का भव्य स्वागत : गोरखपुर में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

गोरखपुर, 23 जुलाई 2025:

सावन मास के पावन अवसर पर प्रदेश में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए निकले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। बुधवार को गोरखपुर में हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई।

गोरखनाथ मंदिर, संतकबीरनगर के तामेश्वरनाथ मंदिर और बस्ती जिले में कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से पुष्पवर्षा की गई। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे और वातावरण “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।

मालूम हो कि सीएम योगी ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस निर्देश के तहत जिला प्रशासन न केवल पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहा है, बल्कि हेलिकॉप्टर से निगरानी कर यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी स्थान पर यात्री बाधित न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button