
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 29 सितंबर 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को जिले के किराना व्यापारियों ने तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन कर खाद्य सुरक्षा विभाग से निःशुल्क प्रयोगशाला खोलने की मांग उठाई। जुलूस निकालकर व्यापारी कलेक्ट्रेट आए और ज्ञापन दिया। इस दौरान फूड सेफ्टी विभाग पर जबरन सैम्पलिंग के आरोप लगाए और कहा कि विभाग पहले फ्री लैब उपलब्ध कराए ताकि जांच कर यह पता चले कि कौन सा उत्पाद बेचने योग्य है और कौन नहीं।
किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक सागर ने बताया कि नवरात्र के दौरान सिंघाड़े के कुट्टू आटे की जांच की जाती है, जबकि व्यापारी खड़ा सिंघाड़ा का आटा खरीदते हैं। इसके बावजूद उत्पाद जांच में फेल हो जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश देने की मांग की कि सिंघाड़े का आटा, मूंगफली का तेल और मूंगफली व्यापारी कहां से खरीदें ताकि सुरक्षित रह सकें।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विभाग उनके दुकानों की जबरन सैंपलिंग कर उत्पीड़न करता है, जबकि नकली सामान बनाने वाली कंपनियों और अवैध ठेलों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उनका कहना है कि विभाग का ध्यान केवल पक्की दुकानों से सैंपलिंग पर रहता है।प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने जुलूस निकाला और सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा।






