
लखीमपुर खीरी, 11 मई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र के जोधपुर गांव में शनिवार रात तिलक समारोह के दौरान होने वाले दूल्हे ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर गांव निवासी रामविलास के बेटे विश्वनाथ का शनिवार रात तिलक समारोह था। समारोह में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिचित शामिल थे। रात करीब 11 बजे समारोह के दौरान होने दूल्हे विश्वनाथ ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली गांव के हरकरन सिंह (45) के गले में जा लगी।
घटना के बाद घायल हरकरन को विश्वनाथ कार में बैठाकर मौके से भाग निकला। दावा किया कि वह उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहा है। हालांकि, रास्ते में ही हरकरन की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया। मृतक के बेटे विकास की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा है। आरोपी विश्वनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फायरिंग में इस्तेमाल असलहा भी बरामद कर लिया गया है।






