
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 6 अप्रैल 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में रविवार को रामनवमी पर्व की धूम दिखाई दी। सुबह निकली हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी में भव्य रामदरबार सजाया गया। धर्म संघ से संकट मोचन मंदिर के बीच फेरी की आस्था भरी यात्रा में राम नाम का जयघोष था तो हनुमान जी की जय-जयकार हुई। हजारों लोगों के उत्साह ने भक्ति का महोत्सव खड़ा कर दिया।
रामनवमी पर्व पर भक्ति में डूबा मारवाड़ी-अग्रवाल समाज

हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति के 15 दिवसीय आयोजन में प्रभात फेरी के 9 वें दिन की शुरुआत क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन से हुई। मुख्य अतिथि समाजसेवी किशन जालान, बिल्डर एसोसिएशन के लोकेश गुप्ता, कथावाचक राम कुमार कपूरिया, श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका और समिति के अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने संकट मोचन के समक्ष ज्योत प्रज्वलित की। राजस्थानी मारवाड़ी और अग्रवाल समाज ने संयुक्त रूप से हनुमान ध्वजा का पूजन किया और आरती उतारी। इसके बाद भक्तों को ध्वजा सौंपकर यात्रा का शुभारंभ हुआ।
जीवंत हुई झांकी, दिखा भक्ति का उत्सव
यात्रा रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड और त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची। सबसे आगे लहराती हनुमान ध्वजा और गुलाब व रंग-बिरंगे फूलों से सजी गाड़ी पर संकट मोचन का तैल चित्र आकर्षण का केंद्र बना। श्री श्याम मंडल के सौजन्य से रथ पर सजी राम दरबार की जीवंत झांकी ने सभी का मन मोह लिया। महिलाएं गुलाबी साड़ियों में सजी थाल और ध्वजा लिए चल रही थीं। रास्ते भर “जय श्रीराम” के नारे गूंजते रहे।
राम-हनुमान के भजनों से गूंजे काशी के मार्ग
भक्त दिनेश मिश्रा और अमित शर्मा सहित कई श्रद्धालुओं ने भजनों से माहौल को राममय कर दिया। “राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट”, “छम-छम नाचे वीर हनुमाना, कहते हैं इसे राम का दीवाना” और “लहर-लहर लहराई रे हनुमान ध्वजा” जैसे भजनों ने यात्रा की शोभा बढ़ाई। त्रिदेव मंदिर पर सेवक परिवार के भरत सराफ, अनूप सराफ और राधे गोविंद केजरीवाल ने हनुमान जी की महाआरती उतारी, पुष्पवर्षा की और शरबत वितरित किया। मारवाड़ी समाज ने रास्ते भर फूल बरसाकर भक्तों का स्वागत किया।
संकट मोचन मंदिर में हुआ समापन
संकट मोचन मंदिर पहुंचकर भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित की। सामूहिक हनुमान चालीसा और संजय पुजारी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। आरती के बाद यतींद्र कथूरिया सन्नी की ओर से ठंडाई और सवामनी लड्डू का प्रसाद वितरित हुआ। आयोजन में अध्यक्ष कौशल शर्मा, मंत्री गोपाल कृष्ण तुलस्यान, संयोजक महेश चौधरी, मनीष गिनोडिया, सुरेश तुलस्यान, पवन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित विश्वनाथ पोद्दार, विजय मोदी, तारा शर्मा, मधु तुलस्यान और मोनिका मस्कारा भी शामिल हुए।






