हरदोई, 13 दिसंबर 2025:
हरदोई जिले में कछौना थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव स्थित ज्योति ज्ञान मंदिर स्कूल परिसर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति खंडित हालत में मिली। मूर्ति की दोनों आंखों का सीमेंट खोदा हुआ था, जिसे देखकर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर जुट गए और इसे आस्था से खिलवाड़ करार देते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।
मामले की जानकारी पर कछौना कोतवाल निर्भय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए शांति बनाए रखने की अपील की और मूर्ति की तत्काल मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया। कुछ ही देर में मौके पर ही मूर्ति की मरम्मत कर दी गई, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।
स्कूल प्रबंधक लवकुश के अनुसार सुबह पूजा के दौरान ग्रामीणों ने सबसे पहले मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे किसी बच्चे की शरारत मान रही है, हालांकि कोतवाल ने स्पष्ट किया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस घटनास्थल की निगरानी कर रही है।






