
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 20 अगस्त 2025:
यूपी के देवरिया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रदेश की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और मंदिर के महंत के बीच चल रहे इस विवाद ने मंगलवार देर शाम गंभीर रूप ले लिया।

इस मामले में राज्य मंत्री पर मंदिर की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह महंत राजेश नारायण दास सड़क पर धरने पर बैठ गए थे। प्रशासन ने उन्हें समझाकर शांत कराया। शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने विवादित भूमि की पैमाइश कराई और मंदिर परिसर की ओर बना गेट सील करा दिया। इस पर मंत्री के समर्थक भड़क उठे और मौके पर भारी हंगामा किया। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गाड़ी को घेरकर लिया। हालात को देखते हुए मजिस्ट्रेट को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई। हनुमान मंदिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। देर शाम मंत्री के समर्थकों ने सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हैरानी की बात यह है कि हंगामे और हाथापाई के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
पूरे प्रकरण पर डीएम और एसपी ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया। इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी का कहना है कि मंदिर के पास मेरी पुश्तैनी जमीन है। मुझे बदनाम किया जा रहा है। मंदिर की जमीन में कोई कार्य नहीं करा रही हूं। महंत का आरोप निराधार है।






