Sports

16 गेंदों की फिफ्टी…वरुण की फिरकी का जादू, भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीती लगातार 8वीं टी20 सीरीज

भारत ने अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर टी20 सीरीज 3-1 से जीती और लगातार आठवीं सीरीज अपने नाम की। तिलक का नया कीर्तिमान और वरुण की धारदार गेंदबाजी इस जीत के मुख्य आकर्षण रहे

खेल डेस्क, 20 दिसंबर 2025 :

भारत ने शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथा टी20 मुकाबला कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था। अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।

हार्दिक ने लगाई युवराज के बाद सबसे तेज फिफ्टी

इस मुकाबले के सबसे बड़े सितारे हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। यह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इस मामले में उनसे आगे केवल युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। उसी ऐतिहासिक मैच में युवराज ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे। हार्दिक ने इसके अलावा तीसरी बार किसी एक ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाकर खास उपलब्धि भी हासिल की। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 6 बार के साथ सबसे आगे हैं, जबकि युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव ने यह कारनामा 4-4 बार किया है।

08246326-5400-444b-bd83-15cd7c304de8

अभिषेक पहुंचे इस रिकॉर्ड के बेहद करीब

अभिषेक शर्मा भी इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन वह विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 13 रन दूर रह गए। अभिषेक ने साल 2025 में कुल 1602 टी20 रन बनाए और एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विराट कोहली ने साल 2016 में 1614 रन बनाए थे, जो अब भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं संजू सैमसन ने 679 गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर हार्दिक पंड्या की बराबरी कर ली, जबकि इस मामले में अभिषेक शर्मा 528 गेंदों में 1000 रन बनाकर टॉप पर हैं।

तिलक ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तिलक ने महज 10 पारियों में 496 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 17 पारियों में 429 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी तिलक वर्मा से पीछे रह गए हैं। तिलक का यह प्रदर्शन भारतीय बल्लेबाजी की नई पीढ़ी की मजबूती को दर्शाता है।

वरुण ने गेंदबाजी में किया कमाल

गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 36 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह की बराबरी कर ली। वरुण अब भुवनेश्वर कुमार के 2022 में बनाए गए 37 विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। कुल मिलाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना दबदबा साबित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button