
हरदोई, 17 अक्टूबर 2025 :
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने शुक्रवार को हरदोई के शाहाबाद में केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में फिरकापरस्ती, सांप्रदायिकता और नफरत लगातार बढ़ रही है और सत्ता में बने रहने के लिए शासक वर्ग किसी भी हद तक गिरने को तैयार है।
सुमैया राणा सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अहमर के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने संविधान के मूल मूल्यों को दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार संविधान की दुहाई देती है, लेकिन उसी संविधान को कुचलने का काम कर रही है। न्यायपालिका पर बढ़ते हमले लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। सुमैया ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए रोज नए मुद्दे और प्रोपेगैंडा तैयार करती है ताकि जनता का ध्यान असली समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की दुर्दशा से भटकाया जा सके।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए सुमैया राणा ने कहा कि भारत देवी-देवताओं और वीरांगनाओं की धरती रहा है, जहां महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति इस विषय पर संज्ञान लें और महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं। सुमैया राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान, समानता और सौहार्द की राजनीति करती रही है, और पार्टी का लक्ष्य है कि देश में भय और भेदभाव की राजनीति खत्म हो।