हरिद्वार,21 मार्च 2025
योगगुरु बाबा रामदेव अपनी फिटनेस और योग के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा में तैराकी करते नजर आ रहे हैं। 59 साल की उम्र में उनकी फुर्ती और चपलता देखकर गंगा किनारे खड़े लोग उन्हें चीयर करने लगते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव अपने समर्थकों के साथ हर की पौड़ी पहुंचते हैं, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। बाबा पहले गंगा में उतरकर पूजा-अर्चना करते हैं और फिर धोती को पीछे बांधकर तैरने के लिए छलांग लगा देते हैं। उनकी तैराकी को देखकर भीड़ जोर-जोर से हल्ला मचाने लगती है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे घोड़े के साथ दौड़ते नजर आए थे। पतंजलि पीठ से उनके कई फिटनेस वीडियो सामने आते रहते हैं। ताजा वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव का हर की पौड़ी आने का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, वे अचानक पहुंचे, जिससे उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।