
संभल,17 मार्च 2025
महाकुंभ 2025 से सुर्खियों में आईं सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने रविवार को संभल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को अब खुद को चांडाल बनाकर अपनी रक्षा करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने बताया कि पहले उनके माता-पिता भी यही सोचते थे कि बेटी अकेली हो गई है, लेकिन जब हम स्वयं अपनी सुरक्षा करना सीखेंगे, तो इस तरह की चिंता की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने धार्मिक संदर्भ देते हुए कहा कि जब भी धरती पर पाप बढ़ता है, तो भगवान नारायण उसका विनाश करने के लिए अवतार लेते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कलियुग के अंत में भगवान कल्कि का अवतार संभल में ही होगा, जो शास्त्रों और पुराणों में लिखा गया है। हर्षा ने संभल में होली की बधाई दी और विश्व हिंदू परिषद के संभल विभाग कार्यालय में लोगों को भाई दूज का तिलक भी लगाया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान हर्षा रिछारिया ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदुओं के खिलाफ दंगे हो रहे हैं, उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है, लेकिन कोई भी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि आज केवल एक ही पार्टी हिंदुओं की बात कर रही है, जबकि पूरा विपक्ष इसके विरोध में एकजुट हो गया है। उन्होंने इस समय चल रही सनातन धर्म की लहर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह एक बहुत बड़ा बदलाव है, जिसका हिस्सा सभी को बनना चाहिए। उनका मानना है कि यह परिवर्तन देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।






