गुरुग्राम, 16 मई 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 10 साल की नाबालिग लड़की से शादी के लिए अपहरण करने की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अपहरण के इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग लड़की को तीन घंटे के ऑपरेशन के भीतर बचा लिया गया। संदिग्धों की पहचान दिल्ली के बदरपुर निवासी गगन और संदीप तथा गुरुग्राम के सोहना ब्लॉक स्थित किरंकी निवासी जाहिदा के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार बुधवार को एक व्यक्ति ने सोहना सदर थाने में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अधार पर गुरुग्राम के सोहना स्थित सदर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। नाबालिग लड़की के अपहरण में बिना किसी देर किए पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत लड़की को तीन घंटे के भीतर बदरपुर से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी गगन ने बताया कि लड़की का अपहरण इस इरादे से किया था कि वह उसकी शादी अपने छोटे भाई से करवा दे।
इसके अलावा मानेसर पुलिस की अपराध शाखा टीम ने भी अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी झज्जर से एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या के प्रयास के मामले में वांछित थे। आरोपियों की पहचान नितिन, अर्जुन और देवेन्द्र के रूप में हुई है, जो सभी हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी हैं।उन्हें बुधवार को गढ़ी गांव से पकड़ा गया।पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-10 पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पिछले महीने गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने गुरुग्राम में दो हत्याओं के मामले में 20,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी को भी गिरफ्तार किया था।आरोपी की पहचान उत्तराखंड के देहरादून निवासी सत्यप्रिय सैनी के रूप में हुई है, जो 2020 से फरार था।पुलिस के मुताबिक सैनी ने जनवरी 2021 में सहकारिता विभाग में सब-इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह मलिक की हत्या कर दी थी।