Uttar Pradesh

दर्दनाक हादसा : बस से बाहर झांक रहा था बच्चा, पिकअप ने मारी टक्कर… धड़ से अलग हो गया सिर

हाथरस, 22 जून 2025:

यूपी के हाथरस में रविवार को दो चचेरे भाइयों की शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बच्चा बस की खिड़की से सिर बाहर निकालकर अपने पिता को देख रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप उसके सिर से टकरा गई। इस हादसे में उसका सिर, धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा।

चचेरे भाइयों की बारात में जा रहा था बच्चा

अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के मखदूमनगर निवासी शहाबुद्दीन, बाबू खां और आस मोहम्मद आपस में भाई हैं। रविवार को शहाबुद्दीन के बेटे साहिल और बाबू खां के बेटे दानिश की बारात हाथरस के मोहरी गांव जा रही थी। दो भाइयों के बेटों की शादी एक ही घर में तय थी, जिससे परिवार में उत्साह का माहौल था।

बारातियों से भरी बस हाथरस जंक्शन क्षेत्र के केलोरा चौराहे के पास पहुंची थी। बस में आस मोहम्मद का 11 वर्षीय बेटा अली भी अकेला बैठा था। इसी दौरान आस मोहम्मद उतरकर बस को संकरी सड़क से पार करवा रहे थे। अली ने खिड़की से सिर निकालकर अपने पिता को देखने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार से गुजरती पिकअप उसके सिर से टकरा गई।

सड़क पर गिरा कटा सिर देख दहल गए लोग

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अली का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा, जबकि धड़ बस में ही रह गया। इस भयावह दृश्य को देख बस में सवार लोग स्तब्ध रह गए। परिवार वाले तुरंत बस से नीचे उतरे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अली तीसरी कक्षा का छात्र था। उसके पिता आस मोहम्मद कपड़े की दुकान चलाते हैं। यह हादसा इतना हृदयविदारक था कि धूमधाम से शादी की सारी तैयारियां रोक दी गईं।परिवार ने फैसला लिया कि सिर्फ 2-3 लोग जाकर रस्म-ए-निकाह पूरी करेंगे, जबकि दोनों बहुओं की विदाई फिलहाल नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button