CrimeUttar Pradesh

कम उम्र में पाला माफिया बनने का शौक …22 साल के हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर दबोचा

संतोष देव गिरी

मिर्जापुर, 8 अगस्त 2025 :

यूपी के मिर्जापुर जिले की थाना अहरौरा पुलिस ने 22 साल के हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर पकड़ लिया। कम उम्र में माफिया बनने के शौक में कई मुकदमे दर्ज होने के बाद उसे जिलाबदर भी किया गया था। खड़ी ट्रकों में चोरी करने वाले गैंग में शामिल चार अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सड़क किनारे खड़ी ट्रकों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से मिला सुराग

जिले में ढाबों के आसपास खड़ी ट्रकों में चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर अहरौरा थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान सक्रिय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर जावेद के बारे में पता चला। इसी दौरान सूचना मिली कि जिला बदर हिस्ट्रीशीटर व 20 हजार का इनामी अपराधी जावेद वनस्थली विद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है। थाना अहरौरा पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की तो जावेद फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जावेद के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

दो दर्जन से अधिक वारदातें स्वीकारीं

जावेद दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती थाना अहरौरा क्षेत्र का रहने वाला है। 22 वर्ष के जावेद को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार जावेद पहले भी जेल जा चुका है। उसने लगभग दो दर्जन वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है। कम उम्र में माफिया बनने के शौक में वो समाज के लिए खतरा बन गया था इसी वजह से गत 8 जून को डीएम ने उसे जिलाबदर घोषित कर दिया था। इसके बावजूद वो यहां वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसके पास से 6 मोबाइल व एक तमंचा बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button