
मुंबई, 21 अगस्त 2025
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. इस सीरीज में बॉबी देओल का अहम किरदार है. हाल ही में हुए ट्रेलर प्रीव्यू इवेंट में बॉबी ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान आर्यन ने सभी कलाकारों से कड़ी मेहनत करवाई और उन्हें काफी “निचोड़” डाला. यहां तक कि बॉबी को एक बार शाहरुख को फोन लगाना पड़ा.
नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस सीरीज में सलमान खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और लक्ष्य ललवाणी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. प्रेस इवेंट में शाहरुख खान अपने बेटे के पहले प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वहीं, बॉबी देओल ने भी स्टेज पर आर्यन और उनके डायरेक्शन की जमकर तारीफ की.
बॉबी ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि शाहरुख के बेटे आर्यन इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए लकी है. यह शो शानदार है क्योंकि इसमें हर कलाकार ने अपना बेहतरीन काम दिया है.”
आर्यन के डायरेक्शन को लेकर बॉबी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “उसने हमें बहुत निचोड़ा… बहुत मेहनत करवाई. शायद आगे कम कराए, लेकिन सच कहूं तो उसने हर कैरेक्टर को जीवंत बना दिया. यह आसान नहीं है, मगर उसने कमाल कर दिखाया.”
शाहरुख खान ने भी इस मौके पर एक मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा, “एक बार बॉबी ने मुझे फोन करके कहा था, ‘इसको बोलो यार, आर्यन बहुत टेक्स लेता है’.”
आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों के लिए खास है. अब देखना होगा कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.