Uttar Pradesh

मजदूरी कर के पालता था पेट फिर भी इनकम पर मिला 9.3 करोड़ का नोटिस!…. पीड़ित ने लगाई गुहार

शिव ओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी,4 जुलाई 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी के कस्बा खीरी के मोहल्ला कटरा में झोपड़ी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर सईद अहमद को आयकर विभाग की ओर से 9 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस भेजा गया है। यह खबर सामने आते ही पूरे इलाके और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

सईद अहमद शादी-ब्याह में खाना बनाने और सीजन में मजदूरी करके पेट पालता है। कभी-कभी वह रिक्शा चलाकर भी अपना गुजारा करता है। सईद का कहना है कि उसने आधार और पैन कार्ड लोकवाणी केंद्र व एक ब्रांच के ज़रिए बनवाया था। केवाईसी के लिए दस्तावेज़ भी जमा किए थे, संभवतः वहीं से उसके कागज़ों का दुरुपयोग हुआ है।

पीड़ित ने बताया कि न तो उसने कोई बड़ा लेनदेन किया और न ही कोई कारोबार। उसे नहीं मालूम कि उसके नाम पर करोड़ों की आमदनी कैसे दिखाई गई। अब वह लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा।

सईद ने प्रशासन से मांग की है कि धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उसे इस मानसिक पीड़ा से राहत दिलाई जाए। फिलहाल इस मामले में लोकवाणी केंद्र और संबंधित ब्रांच की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, और पूरे मामले की जांच की मांग उठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button