CrimeUttar Pradesh

शादी के बाद भी फरमा रहा था इश्क…दलित युवक की गला काटकर हत्या

आदित्य मिश्र

अमेठी, 22 अप्रैल 2025:

यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में बीती रात एक पोल्ट्री फार्म पर युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को मौके पर शराब की बोतलें और बियर की केन मिली हैं। आशंका है कि एक साल पहले शादी के बाद भी युवक गांव की एक एक युवती से इश्क फरमा रहा था उसी के नाराज परिजनों ने जाल बिछाकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने दो नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है।

दूसरी जाति की लड़की के परिवार से था तनाव, केस दर्ज होने पर गया था जेल

मामला जामो थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा मजरे कल्याणपुर का है। यहां रहने वाले छोटे लाल कोरी के बेटे शिवम की शादी अप्रैल 2024 में माधुरी नामक युवती के साथ हुई थी। शिवम का गांव के ही दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ये था कि उसने शादी के बाद भी युवती से सम्पर्क बनाये रखा। इसको लेकर दोनों परिवार में तनाव भी चल रहा था। अभी कुछ समय पूर्व विवाद भी हुआ था। युवती के परिवार की ओर से केस दर्ज कराने पर उसे जेल भी भेजा गया था।

पोल्ट्री फार्म पर पहले हुई शराब पार्टी फिर की गई युवक की हत्या

जेल से बाहर आकर भी दोनों पक्षों में तनाव कम नहीं हुआ था। फिलहाल शिवम ने कुछ समय पूर्व पोल्ट्री फार्म पर केयर टेकर का काम शुरू किया था। बीती रात वो फार्म पर ही था लेकिन घर नहीं लौटा। परिजन पहुंचे तो वहां खून से लथपथ शिवम दिखा उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा जगन्नाथ ने बताया कि युवती से गलत सम्बंध को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका था उन्हीं लोगों ने भतीजे को मार डाला।

दो नामजद गिरफ्तार, गांव में पुलिस तैनात

पुलिस का कहना है मृतक के पिता की ओर से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इसमें दो नामजद विवेक मानसिंह और विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर शराब की बोतलें व बियर की केन मिली हैं इससे अनुमान है कि पहले शराब पार्टी हुई फिर हत्या की वारदात की गई। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल गांव में पुलिस तैनात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button