
उन्नाव, 10 जुलाई 2025:
यूपी के उन्नाव जनपद के अचलगंज क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। महज अपने शौक पूरे न हो पाने और प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी शीबा और उसके प्रेमी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल फरमान के दोस्त रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार गंगाघाट क्षेत्र के मोहल्ला अखलाक नगर निवासी ई-रिक्शा चालक इमरान उर्फ काले की हत्या 6 जुलाई की रात अचलगंज क्षेत्र में कर दी गई थी। अगले दिन उसका शव बिजलामऊ मार्ग के पास सिल्ट भरे नाले में पड़ा मिला। जांच के दौरान मृतक इमरान और उसकी पत्नी शीबा के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले गए तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। थानाध्यक्ष राजेश पाठक के मुताबिक मोहल्ले के लोगों ने बताया कि घटना वाली रात इमरान को तुरकिया बदरका निवासी फरमान उर्फ चुन्ना और उसके दोस्त रफीक के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया था।
मृतक के बड़े भाई सलमान ने शीबा पर शक जताया। उन्होंने बताया कि शीबा और फरमान के बीच संबंध थे। फरमान हाल ही में सऊदी अरब से लौटने के बाद अक्सर शीबा से मिलने आता था। पूछताछ में शीबा शुरू में पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन जब कॉल डिटेल में शीबा और फरमान के बीच घंटों बातचीत का रिकॉर्ड सामने आया, तो फरमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तब जाकर पूरा सच सामने आया।
फरमान ने स्वीकार किया कि ईद के मौके पर इमरान और शीबा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शीबा ने फरमान को बताया कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। इस पर फरमान और शीबा ने इमरान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 6 जुलाई की रात फरमान और उसका दोस्त रफीक इमरान को बहाने से लेकर बिजलामऊ की ओर गए, जहां दोनों ने शराब पी और फिर गंदा नाला पुलिया के पास इमरान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।
हत्या के बाद फरमान ने शीबा को फोन कर कहा, “अब हट गया रास्ते से”। पुलिस ने शीबा और फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपी रफीक की तलाश कर रही है।






