National

एसपी को गलत रिपोर्ट पर जागा स्वास्थ्य विभाग… चेकिंग में लगातार मिल रहीं अवैध पैथालॉजी

अयोध्या में जमकर हो रहा सेहत से खिलवाड़, घर मे प्रसव कराए जाने की शिकायत पर भी हुई पड़ताल, आवास होने के कारण आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ा

अयोध्या, 1 दिसंबर 2025:

एसपी ग्रामीण को गलत जांच रिपोर्ट देने वाली पैथालॉजी सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा है। अभियान चला तो मेडिकल कालेज और सीएमओ आफिस के पास अवैध सेंटर पकड़े वहीं दूसरे दिन भी दो सेंटर और पकड़े गए।

रविवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश चौधरी, जिला प्रोग्राम मैनेजर राम प्रकाश पटेल और शशिकांत तिवारी की टीम ने जाना बाजार इलाके में छापेमारी की। यहां दो जनता पैथोलॉजी और देवांश पैथोलॉजी की जांच हुई। जांच में किसी केंद्र के पास लाइसेंस नहीं मिला वहीं डॉक्टर या टेक्नीशियन मौजूद नहीं थे। बुनियादी मानकों का भी पालन नहीं होता मिला। इन गंभीर खामियों के कारण दोनों पैथोलॉजी को तत्काल सील कर दिया गया।

टीम को एक आवासीय भवन में प्रसव कराए जाने की भी शिकायत मिली। शिकायतकर्ता अजय, निवासी बसंती का पुरवा, ने आरोप लगाया था कि 5 सितंबर 2024 को उनकी पत्नी पूजा को कटरा तिराहा पछियाना और तारुन क्षेत्र में पूजा शुक्ला के यहां भर्ती कराया गया था, जहां कथित लापरवाही से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।

निरीक्षण के दौरान कोई गर्भवती महिला तो नहीं मिली, लेकिन प्रसव कराने के उपकरण और संसाधन बरामद हुए। पूजा शुक्ला ने प्रसव कार्य से दूरी बनाने की बात कही। क्योंकि भवन आवासीय था, इसलिए उसे सील नहीं किया गया, लेकिन कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि अवैध पैथोलॉजी और प्रसव केंद्रों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बता दें कि 22 नवंबर को एसपी ग्रामीण को फर्जी रिपोर्ट दिए जाने की शिकायत पर डॉ. लाल पैथ लैब्स को सील किया गया था, तब से सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने जिले भर में जांच के लिए चार टीमें गठित की हैं। शनिवार को भी चार अवैध पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर मेडिकल कॉलेज और सीएमओ ऑफिस के आसपास सील किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button