Uttar Pradesh

कोर्ट में सुनवाई : धर्मांतरण गिरोह के 6 सदस्यों को भेजा जेल, एक अगस्त तक 4 की रिमांड बढ़ी

मयंक चावला

आगरा, 29 जुलाई 2025:

यूपी के आगरा जिले में पुलिस रिमांड में चल रहे धर्मांतरण गैंग के दस सदस्यों में छह को कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं कुछ अन्य अहम सुराग पाने के लिए कोर्ट ने गोआ की आयशा समेत चार अन्य आरोपियों की रिमांड एक अगस्त तक बढ़ाने की अपील मंजूर कर ली। इस तरह पुलिस अब चार आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेगी।

बता दें कि आगरा पुलिस ने दो सगी बहनों के धर्मांतरण मामले में छह राज्यों में दबिश देकर 14 आरोपियों को पकड़ा था। गोआ की आयशा से पूछताछ कर दिल्ली से मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ के बाद उसके दो बेटों सहित तीन लोगों को दिल्ली से दबोचा गया। पुलिस को दस आरोपियों की रिमांड पर लेने में सफलता मिली थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि गैंग के लोगों के संपर्क कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े हुए थे। कश्मीर की कुछ लड़कियों का ग्रुप इस साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। धर्मांतरण के लिए कश्मीर बुलाने, वहां रहने, खाने और अन्य खर्चों की व्यवस्था ये लड़कियां करती थीं। इस रैकेट में ऑनलाइन गेम्स और बौद्धिक विमर्श ‘दावा’ के जरिए युवाओं को फंसाया जाता था।

रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने मंगलवार को दोपहर भारी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के बाद 6 आरोपियों को जेल भेजा गया। वहीं 4 आरोपी आयशा, हसन अली, रहमान कुरैशी व मोहम्मद अली की पुलिस रिमांड एक अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इनसे पुलिस अभी और पूछताछ करेगी। गिरफ्तार की गई गोआ की आयशा ने ही हरियाणा की महिला डॉक्टर को धर्मांतरण के लिए जुनैद के सुपुर्द किया था। अभी इस केस में डॉक्टर के बयान दर्ज होने बाकी हैं। उसके पास भी दुबई और कनाडा से फंडिंग आया करती थी। आयशा ने अपने बयानों में बताया है कि यह रकम उसे धर्मांतरण कराने के लिए भेजी जाती थी। जिनका धर्मांतरण कराया जाता था उनकी इसी रकम से मदद की जाती थी। पुलिस अभी इन चारों से गहन पूछताछ कर अहम खुलासे कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button