
सुल्तानपुर,15 अप्रैल 2025:
कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में आज सुल्तानपुर स्थित MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होनी है। यह मामला वर्ष 2018 से चल रहा है, जब कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। मिश्रा ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की, जिससे वे आहत हुए।
पांच वर्षों की सुनवाई प्रक्रिया के दौरान राहुल गांधी लंबे समय तक पेश नहीं हुए। दिसंबर 2023 में कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया, जिसके बाद फरवरी 2024 में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। 26 जुलाई को बयान दर्ज करते हुए राहुल ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया।
इसके बाद से मामले में कई बार सुनवाई टल चुकी है—कभी वादी के अस्वस्थ होने, कभी अधिवक्ता की व्यस्तता, तो कभी जज के अवकाश के चलते। पिछली सुनवाई 3 अप्रैल को होनी थी, जो वादी के गवाह के न आने पर नहीं हो सकी। कोर्ट ने अब 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। आज की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।






