National

अहमदाबाद विमान हादसा में हाई लेवल कमेटी का गठन, जांच कर तीन महीने में पेश करेगी रिपोर्ट

नई दिल्ली, 14 जून 2025

गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जिसने पूर देश को झकझोर कर रख दिया। जहां उड़ान के कुछ ही पलों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें करीब 300 लोगों की दुखद मौत हो गई थी। अब उस मामले में केंद्र सरकार ने हादसे की जांच और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक  एक उच्च-स्तरीय बहु-विषयक समिति के का गठन किया है। यह समिति पूरी दुर्घटना की जांच कर करीब तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। साथ ही समिति ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए जारी किए गए मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) और दिशानिर्देशों की भी जांच करेगी।   मंत्रालय ने कहा, “मंत्रालय के अनुसार, उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति ऐसी घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए जारी मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और दिशानिर्देशों की जांच करेगी तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशानिर्देश सुझाएगी।”

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह भी बताया कि समिति अन्य संगठनों द्वारा की जा रही “अन्य जांचों का विकल्प” नहीं होगी, बल्कि ऐसी घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कौन-कौन होंगे जांच कमेटी में शामिल :

  • अध्यक्षता : केंद्रीय गृह सचिव (भारत सरकार)
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव
  • गृह मंत्रालय व गुजरात राज्य गृह विभाग के अधिकारी
  • गुजरात राज्य आपदा प्राधिकरण के प्रतिनिधि
  • अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त
  • डीजीसीए, बीसीएएस, भारतीय वायु सेना, फोरेंसिक विभाग और आईबी के वरिष्ठ अधिकारी
  • विमानन विशेषज्ञ, कानूनी सलाहकार और दुर्घटना जांचकर्ता (समिति की आवश्यकता अनुसार)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button