हिमाचल, 19 नबंवर 2024
भरमौर-ग्रीमा मार्ग पर सावनपुर के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिसमें एक घायल का नागरिक अस्पताल भरमौर और दूसरे घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। इस कार हादसे में दो भाई और एक की पत्नी की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह गांव संचूई भरमौर के रूप में हुई है। हादसे में नंदिनी देवी पुत्री विजय कुमार घायल हुई है, जिसका नागरिक अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है तो वहीं पर शिवकुमार पुत्र मानसिंह की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ग्रीमा से ये परिवार शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। मृतक परिवार भरमौर में शिव के चेले थे, जिनकी मौत पर पूरे भरमौर में शोक की लहर है।