Lucknow City

ऐतिहासिक झंडेवाला पार्क में गूंजा एकता का संदेश : लौह पुरुष के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

लखनऊ के अमीनाबाद से पटेल प्रतिमा हजरतगंज तक डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की अगुवाई में निकाला गया एकता मार्च, सैकड़ों लोगों ने लहराया तिरंगा

लखनऊ, 19 नवंबर 2025:

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में राजधानी लखनऊ में बुधवार को अमीनाबाद के ऐतिहासिक झंडेवाला पार्क से भव्य एकता मार्च निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया।

उन्होंने लौह पुरुष की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मार्च के दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरदार पटेल की एकता, राष्ट्रनिष्ठा और दृढ़ संकल्प की विचारधारा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। भाजपा का हर कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा से जुटा है और समाज में एकता व समरसता का संदेश फैलाता रहेगा।

WhatsApp Image 2025-11-19 at 4.14.00 PM
Historic Jhandewala Park Echoes Message of Unity

एकता मार्च विभिन्न इलाकों से होता हुआ हजरतगंज पहुंचा और पटेल प्रतिमा पर समापन किया गया। इस यात्रा में भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, यात्रा संयोजक अभिषेक खरे, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मनोज रस्तोगी, अनिल कश्यप, एसपी कंचन, यूएन पांडेय, पाषर्द राजीव वाजपेयी, नरेंद्र शर्मा, राहुल मिश्रा, सतीश मिश्रा, राकेश सिंह, दीपक सोनकर, विपिन सोनकर, विनोद सिंघल, सचिन कंछल, समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button