National

हनीमून हत्याकांड : राजा रघुवंशी मामले में दो आरोपियों को जमानत मिली

शिलांग 13 जुलाई 2025

देश में सनसनी मचाने वाले और सबसे चर्चित हनीमून हत्याकांड में एक अहम जानकारी सामने आई है। मेघालय के हत्याकांड मामले में एक स्थानीय अदालत ने दो सह-आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर और बबीर अहिरवार को ज़मानत दे दी है। इस मामले के पाँच मुख्य आरोपी सोनम, राज, आनंद कुर्मी, विशाल और आकाश फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

तोमर और अहिरवार इंदौर में उस फ्लैट में सुरक्षा गार्ड थे जहाँ सोनम रह रही थी। जाँच में पूरा सहयोग करने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें ज़मानत दे दी। व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह उसी फ्लैट में रह रहे थे।

व्यवसायी राजा रघुवंशी की 23 मई को उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपनी पत्नी सोनम के साथ इंदौर होते हुए मेघालय में हनीमून मना रहे थे। सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय गए थे। 23 मई को सोनम अपने पति को फोटोशूट कराने के लिए पहाड़ी इलाके में ले गई थीं। तभी सुपारी देने वाले तीन हमलावर उनके पीछे-पीछे आए और रघुवंशी को इसके लिए उकसाया। सोनम बहुत थकी हुई होने का नाटक करने लगी और अपने पति और हमलावरों के पीछे धीरे-धीरे चलने लगी। जब पाँचों हमलावर एक सुनसान जगह पर पहुँच गए, तो उन्होंने हमलावरों पर चिल्लाते हुए कहा, “इसे मार दो।”

अपने पति रघुवंशी की हत्या के अगले दिन, सोनम और उसका प्रेमी राज इंदौर आए थे। तब से वे साथ रह रहे थे। पुलिस द्वारा जाल बिछाए जाने के बाद, राज ने सोनम को अपने गृहनगर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर भेज दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button