फिरोजाबाद,19 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दिल्ली के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद दिल्ली लौट रहा था।
हादसा शिकोहाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। मृतकों के शव फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं।
मृतकों में आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली निवासी 35 वर्षीय कुणाल पुत्र स्वर्गीय इनर देव, 45 वर्षीय रंजीत पुत्र रविंद्र और 20 वर्षीय प्रेमलता कुमारी पुत्री रंजीत शामिल हैं।
घायलों में चालक माधव, जो ग्राम बडसू, थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुणाल की पत्नी रूपा देवी और रंजीत की पत्नी रीता देवी, जो आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की निवासी हैं, अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।