30 लाख के कर्ज में फंसे डॉक्टर ने पुरानी मारुति और जली डेड बॉडी से रची खौफनाक साजिश!

mahi rajput
mahi rajput

सहरानपुर,29 दिसंबर 2024

यहां के एक युवक पर आरोप है कि खुद को मृत साबित करने के लिए अपने दोस्त को जिंदा जला दिया। पुलिस के अनुसार, उसने ऐसा इसलिए किया ताकि बीमा का पैसा उसकी पत्नी को मिल सके और उसका 30 लाख का कर्ज उतर सके। युवक ने वारदात को अंजाम देने के लिए क्राइम पेट्रोल के 150 से ज्यादा एपिसोड देखे। पुलिस उसे अरेस्ट करके पूछताछ कर रही है।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, 23 दिसंबर को बीजोपुरा नहर पुल के पास एक जली हुई कार में युवक का शव मिला था।

जांच में पता चला कि युवक का सोनू (32) है और वह हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। सोनू को जानने वालों से पता चला कि आखिरी बार उन्हें डॉक्‍टर मुबारिक नाम के व्यक्ति के साथ देखा गया था। पुलिस ने मुबारिक की तलाश की और उसे अरेस्ट कर लिया। यह मारुति 800 कार मुबारिक की थी जिसे उसके कुछ दिन पहले सेकेंड हैंड खरीदा था।पुलिस ने बताया, आरोपी के पास से सोनू की चेन मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर 30 लाख का कर्ज है।

वह अपने आप को मृत दिखाना चाहता था, इसलिए ऐसा किया। इससे उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बन पाता और उसकी पत्नी को बीमा का पैसा मिलता। डॉक्‍टर मुबारिक ने बताया कि उसने 22 दिसंबर की शाम सोनू को ढाबे पर बुलाया और शराब में नशीली गोलियां मिलाकर दे दीं। बेहोश हो जाने के बाद उसने सोनू को अपनी कार में बैठाया और सुनसान जगह ले गया। वहां कार में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *