कौशांबी, 4 जनवरी 2025
कौशांबी में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यहां एक मिट्टी की दीवार गिरने से 86 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा मोहल्ले की है।
सैनी थाना प्रभारी ब्रिजेश करवरिया ने कहा कि 56 वर्षीय शरीफ अपनी मां शकीला बानो और अपने 12 वर्षीय बेटे शाह मोहम्मद के साथ फूस की दीवार वाले घर में सो रहे थे, तभी एक दीवार उन पर गिर गई। जब तक स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक शकीला बानो और शरीफ की मौत हो चुकी थी। करवरिया ने कहा, शाह मोहम्मद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि मरने वाले दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।