लखनऊ, 24 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों व सरकार के आठ साल पूरे होने पर तीन दिनों के विकास उत्सव को लेकर एक अहम बैठक की है। इस बैठक में सीएम ने हर पहलू पर अफसरों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
कानून व्यवस्था के लिए संवेदनशील समय, परम्परा के खिलाफ कोई कार्य न हों
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में चैत्र नवरात्र, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। कहा कि कानून व्यवस्था के लिए ये संवेदनशील समय है इस बात का ख्याल रखें। विगत 10 वर्षों में केंद्र सरकार तथा प्रदेश में आठ वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए हैं। इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा। परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की
धार्मिक स्थानों पर भीड़ प्रबंधन पर खास जोर रहे, सजावट संग सुविधाओं का ख्याल रखें
श्रीरामनवमी पर अयोध्याधाम और चैत्र नवरात्र के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे। आस्था और उल्लास के इन महत्वपूर्ण पर्वों के आयोजन को सुशासन, सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया जाना चाहिए। भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर नियोजन किया जाना चाहिए। महत्वपूर्ण स्थलों पर आकर्षक साज-सज्जा की जानी चाहिए। तेज गर्मी के बीच लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था, छाजन, मैट आदि की अच्छी व्यवस्था हो। देवी स्थलों पर महिला पुलिस कार्मिकों की विशेष तैनाती की जाए।
छोटी सी अफवाह माहौल बिगाड़ सकती है, अलर्ट रहें अफसर
छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गोतस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आया जाए। धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो। संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा PRV 112 एक्टिव रहे।
ईद पर बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिएं
सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। पीस कमेटी की बैठक कर लें। शांति और सौहार्द के लिए मीडिया का सहयोग लें। पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे। उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। हमें सतर्क-सावधान रहना होगा। अलविदा की नमाज के मौके पर विशेष सतर्कता रखें। ईद पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शनी के जरिए बताएं
केंद्र व यूपी सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने के लिए 25, 26 एवं 27 मार्च को सभी जनपदों में ‘विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने हैं। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। साथ ही जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गईं परियोजनाओं के शिलापट्ट (रिप्लिका) की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए।