
गोंडा, 1 जुलाई 2025 :
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के कैमरामैन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करनैलगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन चालक की मौके पर ही जान चली गई।
मृतक की पहचान बांसगांव निवासी नितेश तिवारी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। नितेश उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के साथ कैमरामैन के रूप में कार्यरत था और हादसे के समय लखनऊ की ओर जा रहा था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे के वक्त रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद था और ट्रक खड़ा था। उसी दौरान पीछे से आई नितेश की तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कार का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।