संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 10 अप्रैल 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में बुधवार रात मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर धसड़ा मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब 200 मीटर दूर से लोग ट्रक और डंपर को धू-धू कर जलते देख रहे थे, लेकिन कोई भी आग के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
सूचना मिलते ही लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। साथ ही हादसे की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस जांच में पता चला कि डंपर चालक बब्बन बिंद (45 ) निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल की डंपर के अंदर जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर के चेंबर से जला शव निकाला।
प्राथमिक जांच के अनुसार गेहूं लदा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
