National

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई सियासत, गौरव गोगोई बोले- पहलगाम में आतंकवादी कैसे पहुंचे, राजनाथ सिंह जवाब दें

नई दिल्ली | 28 जुलाई 2025
लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर कड़े सवाल दागे। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक का आरोप लगाया और कहा कि सरकार अब तक इस बात का जवाब नहीं दे पाई है कि पाकिस्तान से आए आतंकवादी घाटी तक कैसे पहुंचे और कैसे 26 लोगों की हत्या कर दी।

गौरव गोगोई ने कहा, “राजनाथ सिंह जी ने बहुत कुछ बताया लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि आतंकी कैसे सीमा पार कर पहलगाम पहुंचे। यह सूचना युद्ध का युग है और अब सरकार को सिर्फ जानकारी देने से आगे बढ़कर जवाबदेही लेनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस हमले पर सरकार के साथ खड़े होने की बात जरूर कही है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि सरकार से सवाल नहीं किए जा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को स्थानीय स्तर पर किसी ने मदद दी, लेकिन अब तक उन मददगारों का कोई पता नहीं चल पाया है

गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम ने पहलगाम हमले के बाद सीधे घटनास्थल जाने की बजाय बिहार में चुनावी भाषण देना ज्यादा जरूरी समझा, जबकि सिर्फ राहुल गांधी ही वहां पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे।

उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा नैतिक जिम्मेदारी लेने की बात को सरकार की जवाबदेही से भागने की कोशिश बताया और कहा कि केंद्र को यह नहीं भूलना चाहिए कि सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी है।

गोगोई ने अपने भाषण की शुरुआत इस बात से की कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ताकतें गलत जानकारी फैला रही हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सवालों से बचने की बजाय, सरकार को संसद के सामने स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

इस पूरी बहस ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा और जवाबदेही को लेकर संसद में जोरदार बहस छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button