Entertainment

बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 ने की धमाकेदार शुरूआत, अजय देवगन की रेड 2 को पछाड़ा

मुंबई, 7 जून 2025

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की कॉमेडी फ्रैंचाइज़ फिल्म हाउसफुल 5 आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म पूरे दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर ट्रेंड होती रही । फिल्म को जहां दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है, वहीं फिल्म के दो-दो क्‍लाइमैक्‍स दर्शोकों को खासा एक्साइटमेंट कर रहे हैं। ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ दो वर्जन में रिलीज हुई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही अजय देवगन की रेड 2 को भी पछाड़ दिया पर छावा और स‍िकंदर से पीछे ही रही। हाउसफुल 5 अब 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनरों की सूची में तीसरी स्थान पर काबिज हो गई है।

वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि हाउसफुल 5 पहले दिन 20-25 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। वहीं सिनेमाघरों में फिल्म ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार, करीब 23 करोड़ रुपये कमाए। हाउसफुल 5 अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है और आने वाले दिनों में आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को रिलीज़ होने तक फिल्म को कमाई की खुली छूट मिलेगी।

अगर लोगों की राय अच्छी रही तो हाउसफुल 5 भी फ्रैंचाइज़ी की बाकी चार फ़िल्मों की तरह हिट साबित होगी। हाउसफुल 5, हाउसफुल 4 (2019) को पछाड़ते हुए फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है। इस कॉमेडी थ्रिलर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button