मुंबई, 20 अगस्त 2025 –
ऋतिक रोशन की मेगा बजट फिल्म वॉर 2 रिलीज़ के छह दिन बाद ही फ्लॉप होने की कगार पर नजर आ रही है। 400 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म को पहले वीकेंड से ही दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद इसके बजट की भरपाई मुश्किल दिख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूबती है तो सबसे बड़ा झटका खुद ऋतिक को लगेगा, क्योंकि उनकी अगली महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 का बजट 700 करोड़ रुपये है और इसका सीधा असर इस प्रोजेक्ट पर पड़ सकता है।
फिल्मी विश्लेषकों के अनुसार, वॉर 2 की असफलता ऋतिक रोशन के करियर पर तीन तरह से बोझ डाल सकती है। पहला, उनकी पिछली दो फिल्मों – फाइटर और वॉर 2 – का औसत प्रदर्शन उनकी साख पर सवाल खड़ा कर रहा है। दूसरा, कृष 4 में वे न केवल मुख्य अभिनेता होंगे, बल्कि पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी भी निभाएंगे और प्रोडक्शन में उनका सीधा निवेश है। इस फिल्म का निर्माण उनके पिता राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर करेंगे, लेकिन आधा खर्चा ऋतिक के परिवार की तरफ से ही आ रहा है। तीसरा, कृष फ्रेंचाइज़ की साख भी दांव पर लगी है, जिसने अब तक दर्शकों को तीन हिट फिल्में दी हैं।
सुपरहीरो शैली की इस अगली कड़ी पर भारी-भरकम बजट और तकनीकी प्रयोग की योजना है। ऐसे में यदि कृष 4 उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो न केवल सैकड़ों करोड़ रुपये डूब सकते हैं बल्कि ऋतिक का करियर भी गंभीर संकट में आ सकता है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि आने वाले महीनों में ऋतिक को हर कदम संभलकर उठाना होगा, वरना उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्मी बाज़ी हाथ से निकल सकती है।