Uncategorized

नहर में बहते व पुल पर रखे मिले शराब के सैकड़ों टेट्रा पैक…ग्रामीणों में मची लूट, पुलिस जांच में जुटी

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर, 9 सितंबर 2025 :

यूपी के मिर्जापुर जिले के ड्रमडगंज थाना क्षेत्र में शराब के शौकीनों की लॉटरी खुल गई। यहां गांव के पास एक नहर में शराब के सैकड़ों टेट्रा पैक बहते देखे गए तो पुल पर भी पैक का ढेर मिला। महिलाओं समेत ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। नहर में बहते पैक के साथ पुल पर रखे डिब्बे लोग झोली भर कर उठा ले गए। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। इसके पीछे आशंका व्यक्त की गई एक कार सवार लोगों ने पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए भारी मात्रा में शराब यहां फेंक दी।

दरअसल ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती के पास मंगलवार की सुबह नहर किनारे सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। यहां नहर पुल पर अलग अलग ब्रांड वाली देशी शराब के सैकड़ों टेट्रा पैक रखे थे। वहीं यही डिब्बे नहर में बहते देखे गए। मुफ्त की शराब को घर ले जाने की ग्रामीणों में होड़ लग गई। जिसको जो मिला उसी में डिब्बे भरने लगा। एक व्यक्ति तो साइकिल में पीछे बोरी भरकर बांधने लगा। इसी बीच तमाम महिलाएं भी शराब लेने पहुंच गईं।

किसी ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात 11 बजे के करीब बनवां गांव की ओर से चार पहिया गाड़ी बड़ी तेजी से आई और नौगवां माइनर पुलिया पर करीब पांच मिनट रूकने के बाद तेजी से गड़बड़ा पुल की ओर चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त को देखते हुए चारपहिया वाहन से देशी शराब ले जा रहे तस्कर पुलिस के डर से नहर पर शराब की पेटी उतार कर चले गए। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि नौगवां गांव नहर किनारे देशी शराब की पाउच बड़े पैमाने पर मिलने की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button