अयोध्या, 6 अक्टूबर 2024:
मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार अपने विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों का सम्मेलन आयोजित कर रही है। इन सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा सभी वर्गों से जुड़कर इस प्रतिष्ठित सीट पर विजय प्राप्त करने का लक्ष्य रख रही है।
इसी क्रम में, 7 अक्टूबर को अमानीगंज विकासखंड के संत भीखादास मोहली आश्रम में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इसी दिन मिल्कीपुर के दरबारी लाल जन सहयोगी इंटर कॉलेज, कलुवामऊ में शिक्षक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इन सम्मेलनों की तैयारियों को लेकर किसान मोर्चा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व्यापक जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री एवं अयोध्या महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल रहेंगे। सम्मेलन में कृषि विभाग द्वारा किसानों से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, आधार निर्माण और किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सम्मेलन में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें विशेष रूप से किसानों में लोकप्रिय फरवाही नृत्य का आयोजन होगा। क्षेत्र के उत्कृष्ट किसानों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षक सम्मेलन के संयोजक एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सुशील शुक्ला ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी होंगी और विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा होंगे।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बल्ले, महामंत्री मोहित मिश्रा, और जिला उपाध्यक्ष अंगद सिंह भी मौजूद रहेंगे।