अंशुल मौर्या
वाराणसी, 5 अक्टूबर 2024
बाबा विश्वनाथ की अंगनाई में आदि शक्ति मां जगदंबा के नवरात्र की धूम है तो भगवान राम की लीला भी अपने चटख रंग बिखेर रहे हैं। धाम में आने वाले श्रद्धालु शिव के साथ शक्ति स्वरूपा की भक्ति में लीन है। विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार विनम्र और सहयोगात्मक रहे, इसके लिए एसीपी (सुरक्षा) अमित कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
एसीपी ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान पुरुष पुलिस कर्मी किसी भी दशा में महिला दर्शनार्थियों को न छुएं। पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल कंट्रोल रूम या उच्चाधिकारी को सूचित करें।
लंबे समय से काम कर रहे अर्चकों को मिलेगा मानदेय
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लंबे समय से काम कर रहे अर्चकों और कर्मचारियों को मानदेय दिया जाएगा। ऐसी सभी अर्चकों और कर्मियों की सूची तैयार कराई जा रही है जो 15 साल से कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर में दंडी संन्यासियों के भोजन व दक्षिणा की व्यवस्था फिर से शुरू की जाएगी। मंडलायुक्त सभागार में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 106वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान तय हुआ कि मंदिर परिसर में संचालित होने वाले अस्पताल में दो शिफ्ट में चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएं। इसके अलावा दानदाताओं को विशिष्ट दर्शन पास और प्रसाद दिया जाएगा।