संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 19 दिसंबर 2024:
यूपी के मिर्जापुर में दो बच्चों के साथ एक महिला को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। महिला को भगाने का आरोपी युवक गैर समुदाय का है। पति ने पत्नी का धर्म परिवर्तन कराकर आरोपी युवक से शादी कराए जाने की आशंका जताई है। वह पत्नी व बच्चों की तलाश के लिए पुलिस और अधिकारियों से गुहार लगाते भटक रहा है।
दो बच्चों के साथ जेवर व 40 हजार रुपये भी ले गई
यह घटना मिर्जापुर के पड़री क्षेत्र के मुल्हवा की है। इस गांव के राजू सिंह ने डीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया है कि उसकी 13 वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके 10 और 9 वर्ष की दो बेटियां और उससे छोटा एक बेटा है। मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने वाले राजू का आरोप है कि कुछ दिनों से उसकी पत्नी मोबाइल पर शौकत नामक युवक से बात करती थी। गत 4 दिसंबर को पत्नी छोटी बेटी और बेटे को लेकर शौकत के साथ कहीं चली गयी। वह जेवरात के साथ व 40 हजार रुपये भी ले गई है। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजू ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराकर शौकत से उसका विवाह कराया जा सकता है। उसने पत्नी व दोनों बच्चों की तलाश कराने के साथ पवन व शौकत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बुआ के बेटे पर साजिश में शामिल होने का आरोप
पत्नी और बच्चों की तलाश के लिए भटक रहे राजू का आरोप है कि पत्नी को भगाने की साजिश में उसकी बुआ का बेटा पवन कुमार उर्फ डीएम भी शामिल है। वह घर आकर राजू की पत्नी से शौकत की मोबाइल पर बात करवाता था। उसी ने पैसे का लालच देकर पत्नी को भगाने में भूमिका निभाई है। अब शौकत के साथ पवन भी दिखाई नहीं दे रहा है।