लखनऊ, 8 दिसंबर 2025:
यूपी में नए साल की शुरुआत बड़े प्रशासनिक बदलावों के साथ होने जा रही है। वर्ष 2004 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनामिका सिंह ने निजी कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मांगा है। इसके लिए उन्होंने आवेदन दे दिया है। दूसरी तरफ 2001 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही 2010 बैच के 20 अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति मिलने की संभावना है।
वर्तमान में खाद्य आयुक्त पद संभाल रहीं अनामिका सिंह की सेवा अवधि अभी 2038 तक बची थी। फतेहपुर निवासी अनामिका इससे पहले बरेली में सीडीओ व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी भी मांगी थी।
मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में 2001 बैच के अधिकारियों की डीपीसी पूरी हो चुकी है। इसके अनुसार आगामी 1 जनवरी से चार अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद का प्रमोशन मिल सकता है।
प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन पाने वाले अफसर
-शशि भूषण लाल सुशील (मंडलायुक्त, देवीपाटन)
-अजय कुमार शुक्ला (सचिव, नगर विकास)
-अपर्णा यू (सचिव, चिकित्सा शिक्षा)
-एसवीएस रंगाराव (सदस्य, राजस्व बोर्ड)
इसी डीपीसी में 2010 बैच के 20 आईएएस अफसरों को सचिव पद पर प्रमोशन देने पर सहमति बनी है। इस बैच में दुर्गा शक्ति नागपाल ही फिलहाल जिलाधिकारी के रूप में लखीमपुर खीरी में तैनात हैं।अन्य अधिकारी विशेष सचिव या सचिव स्तर के दायित्व संभाल रहे हैं।
बैठक में 2013 बैच के अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड और 2017 बैच को एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे दिए जाने के लिए भी प्रस्तावों पर विचार किया गया। नियुक्ति विभाग जल्द ही इन पदोन्नति आदेशों को जारी करेगा जो नए साल से प्रभावी होंगे।






